Thursday, April 18, 2013

Justice Mahavir Singh

 
 
        Justice Mahavir Singh (1920-1997), was a popular justice, an authority of law and social reformer of India. He was born on 14 September 1920 in a Panwar Jat family in village Ailum of District Muzaffarnagar in Uttar P...radesh, India. He passed MA (Economics) and LL.B. in 1942 together in 2 years, in first Division and second position in both and colour holder in athletics and rowing. He was awarded Gold Medal for being all round best boy in the University in 1941-42.

Monday, April 15, 2013

Shamsher Bahadur Singh ( शमशेर बहादुर सिंह )

 

शमशेर बहादुर सिंह (जन्म:१३ जनवरी १९११ - निधन:१२ मई १९९३) आधुनिक हिंदी कविता की प्रगतिशील त्रयी के एक स्तंभ हैं। प्रयोगवाद और नई कविता के कवियों की प्रथम पंक्ति में इनका स्थान है। इनकी शैली अंग्र...ेजी कवि एजरा पाउण्ड से प्रभावित है। ये कबीर सम्मान तथा साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित हुए।

1 जीवन परिचय
2 कार्यक्षेत्र
3 महत्वपूर्ण कृतिया
4 पुरस्कार व सम्मान
5 सन्दर्भ

जीवन परिचय
 
शमशेर बहादुर सिंह

शमशेर बहादुर सिंह का जन्म मुजफ्फरनगर के एलम ग्राम में १३ जनवरी, १९११ को जाट परिवार में तारीफ सिंह के पुत्र के रूप में माँ प्रभूदेवी की कोख से हुआ । मृत्यु 12 मई 1993 को अहमदाबाद में। देहरादून ननिहाल था। देहरादून में प्रारंभिक शिक्षा हुई । बाद की शिक्षा गोंडा और इलाहाबाद विश्वविद्यालय में। १९३५-३६ में उकील बंधुओं से कला प्रशिक्षण। दिल्ली से वे गुजरात चले गए तथा अहमदाबाद में उनकी शिष्या श्रीमती रंजना अरगडे के साथ रहे । अहमदाबाद में उनपर शोधकर्ती रंजना अरगडे का निवास ही उनका निवास रहा । डॉ. श्रीमती रंजना अरगडे अब वहीं प्रोफेसर और विदुषी हैं। डॉ. श्रीमती रंजना अरगडे ने गुरु-शिष्य परंपरा का निर्वाह करते हुए मानवता के नाते जीवन पर्यंत उनकी सेवा की और अंत समय में मुखाग्नि दी। शमशेर के भाई तेज बहादुर उनसे दो साल छोटे थे। उनकी मां परम देवी दोनों भाइयों को राम-लक्ष्मण की जोडी कहती थीं। शमशेर 8-9 साल के थे जब वे संसार छोड गयीं। लेकिन यह जोडी शमशेर की मृत्यु तक बनी रही।